
सफलता कोई बाजार में बिकने वाली वस्तु नहीं है जिसे आप बाजार से खरीद सकते है. यह तो सिर्फ आप पर निर्भर करती है. यह आपके प्रयासों पर, आपके धैर्य पर और आपके Decision पर Depend करती है. आपने कई ऐसे लोगो को जरुर देखा होगा जिनको थोड़ी सी सफलता पाने में सालों – साल लग जाते है. इसी तरह सफलता पाने में समय लगता है लेकिन आप कुछ अलग चीजे करके इस समय को कम जरुर कर सकते है.
सभी के जीवन में एक समय ऐसा भी आता है। जब सभी चीजें आप के विरोध में हो जाती हैं। और हर तरफ से निराशा मिल रही होती है। चाहे आप एक प्रोग्रामर है। या कुछ और। आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होते हैं। जहां सब कुछ गलत हो रहा होता है। अब चाहे यह कोई सॉफ्टवेयर हो सकता है। जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो या आपका कोई फैसला हो सकता है। जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो।
लेकिन सही मायने में विफलता सफलता से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। हमारे इतिहास में जितने भी बिजनेसमैन, Scientist और महापुरुष हुए हैं। वह जीवन में सफल बनने से पहले, लगातार कई बार फेल हुए हैं। जब हम बहुत सारे काम कर रहे होते हैं, तो यह जरूरी नहीं कि सब कुछ सही हो। लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे। तो कभी सफल नहीं हो सकते।
अगर विफलता की बात करें तो थॉमस अल्वा एडिसन का नाम सबसे पहले आता है। लाइट बल्ब बनाने से पहले उसने लगभग 1000 विफल प्रयोग किए थे। अल्बर्ट आइंस्टाइन जो 4 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं पाता था। और 7 साल की उम्र तक निरक्षर था। लोग उसको दिमागी रूप से कमजोर मानते थे। लेकिन अपनी थ्योरी और सिद्धांतों के बल पर, वह दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना। वरना हम बहुत सारी महान प्रतिभा और अविष्कारों से अनजान रह जाते हैं।
आख़िरकार आप जिन्दगी कैसे जल्दी सफलता को हासिल कर सकते है. इस Article के माध्यम से मै आपको इस के बारे में बताने की कोशिश करूंगी
लाइफ़ में सफलता हासिल करनी है तो अकेले चलना सीखो : (To Achieve Success In Life Then Learn To Walk Alone In Hindi)
अगर आपको Success चाहिए तो आपको अपनी Life में हमेशा अकेले चलाना होगा. आपको अपने Design, अपने Thoughts को खुद बनाना होगा. अकेले चलने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जो साथ में रहने से आप कभी नहीं सीख सकते.अगर कोई Problem आती है तो उसे कैसे Manage करना है, Problem का Solution क्या होगा. आपको यह Problems बहुत कुछ सिखाएगी.कोई भी व्यक्ति जो हमेशा Public के साथ चलता है. वह कभी भी अपना खुद का Decision नहीं ले पाता. वह दूसरो की Advice पर Depend रहने लगता है. जब तक आप अपने दिल की नहीं सुनोगे आप अपने लक्ष्य से हमेशा दूर ही रहोगे. इसलिए अपने दिल की सुनो और Life में Success को हासिल करो
Facebook Fan Page
अपने लक्ष्य को एक योजना के अनुसार निश्चित करे (Develop A Plan Of Your Goal In Hindi)
जब कभी भी लक्ष्य की बात आती है तो वहां पर योजना शब्द सबसे पहले आ जाता है. कोई भी लक्ष्य बिना Planning के पूरा नहीं हो सकता. अगर आपके Goals की कोई भी प्लानिंग नहीं होगी तो यह निश्चित है की आप Future में अपने लक्ष्य से भटक जाओगे और आप लाइफ में सफलता को हासिल नही कर पाओगे
इसलिए सफलता के लिए यह बहुत जरुरी है की आप अपने Goals की पूरी Planning बनाए और फिर अपने Goals को Achive करने के लिए जी – जान से जुट जाए. आपका जो भी लक्ष्य है उसे पाने के लिए आप एक निश्चित समय बना ले और यह तय कर ले की आपको उस समय तक अपने लक्ष्य को पा लेना है. तभी आप लाइफ में सक्सेस को हासिल कर पाओगे
सफलता के मार्ग में संयम से काम ले (Not Ever Fought In The Way Of Success In Hindi)
जब भी कोई भी इन्सान अपने दम पर Success की सीढ़ियाँ चढ़ता है तो उसे गिराने वाले बहुत लोगो पैदा हो जाते है. मानव स्वभाव ऐसा होता है कि वह किसी भी व्यक्ति को सफल होते हुए देख उसको तोड़ने की कोशिश करता है यानि उस व्यक्ति को उस सफलता से दूर करने की सोचता है. किसी भी बड़े कार्य या लक्ष्य को Starting में कई Negative बातें सुनने को मिलती है. अगर आपने भी कुछ ऐसा सोचा है तो आपको भी Starting में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है. आपको कई लोग आपके लक्ष्यों से भटका सकते है. आपको गुमराह करने की सोच सकते है. तब आपको उस समय सावधान रहना होगा हर कदम सोच समझ कर उठाना होगा .
अगर कोई व्यक्ति आपके Behaviour को पसंद नहीं करता तो यह समझ लो की वह व्यक्ति आपसे Jealous होता है. अगर आप ऐसे व्यक्ति को अपने आसपास देखते है तो उसे आप अपना दुश्मन न समझे .यह भी संभव हो सकता है कि कई लोग आपको Negative कमैंट्स करे और आपकी आलोचना भी कर सकते है तो फिर आपको उनकी उन फालतू की बातों को Ignore करना होगा. आपको सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना है. तभी आप सक्सेस को हासिल कर पाओगे
अपना धैर्य बनाये रखे (Maintained His Patience In Hindi)
अगर आपने अपने लक्ष्य को पाना है तो आपको धैर्य रखना आना चाहिए. इस दुनिया में जितने भी बड़े – बड़े महापुरुष हुए है उनमे यह बात common थी. धैर्य उनके स्वभाव में था. यही समय होता है जब Patience आपकी परीक्षा लेता है और तब आप उन हालातों को कैसे handle करते है. ये सब समय सिखा देता है अच्छे से आपको खुद में धैर्य बनाये रखना ही होगा. अगर आप धैर्य नहीं रखेंगे तो आपने अब तक जितनी मेहनत की होगी वह सब खत्म हो जाएगी. अगर आपने कठिन समय में धैर्य बना लिया तो समझ जाओ कि अब आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता.अगर आपमें धैर्य नहीं है तो इसे आसानी से पाना मुमकिन है
लक्ष्य कों पाने का लगातार प्रयास करते रहे (Are Endeavoring Of Goals In Hindi )
आखिरी जो टिप्स अब मैं को आपको बताने जा रही हू वह है सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. बहुत लोग सफल इसलिए नहीं होते क्योंकि वे लगातार प्रयास करने से डरते है उनको सफलता अपनी पहली कोशिश में ही चाहिए जबकि ऐसा नहीं होता. महान लोगो को भी सफलता पहली बार कोशिश करने में हासिल नहीं हुई थी. उन्हें भी success पाने के लिए कई बार कोशिश करनी पड़ी थी तब जाकर उनको लाइफ में सफलता हासिल हुई थी .
अब्राहम लिंकन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले कई बार हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी कोशिशे जारी रखी और अमेरिका का राष्ट्रपति (President of the US) बन के दिखाया.इसी तरह और भी कई महान हस्तिया हुई है जिन्होंने लाइफ में कभी हार नही मानी अगर आपको बड़ी सफलता चाहिए तो आपको लगातार प्रयास करने के लिए तैयार रहना होगा. लगातार कोशिश करने से हमें अपने target की, अपने Goals की छोटी – छोटी चीजे पता चलती है. जो सफल होने में हमारी बहुत मदद करती है
इसके लिए आपने अपने पहले प्रयास में क्या गलती की थी उसे खोजे. उस गलती को सुधारे, इस तरह जब आपकी सारी कमियाँ दूर हो जाएँगी तब आपको सफलता मिलना तय है.
Facebook Fan Page
सफलता से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। असफलता ही इंसान को सफलता का मार्ग दिखाती है। किसी महापुरुष ने बात कही है कि–
Winners never quit
and quitters never win
जितने वाले कभी हार नहीं मानते। और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते।
आज सभी लोग अपने भाग्य और परिस्थितियों को कोसते हैं। जरा सोचिए। अगर Edison भी खुद को Unlucky समझकर, प्रयास करना छोड़ देता। तो दुनिया एक बहुत बड़े आविष्कार से वंचित रह जाती। वह भी अपने भाग्य और परिस्थितियों को कोस सकता था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। तो आप क्यों करते हैं ?
अगर किसी काम में असफल हो भी गए। तो क्या हुआ? यह अंत तो नहीं है ना। फिर से कोशिश करो। क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। असफलता ही सफलता की एक शुरुआत है। इससे घबराना नहीं चाहिए। बल्कि पूरे जोश के साथ फिर से प्रयास करना चाहिए।
जीवन के लिए हिंदी में प्रेरक कहानी ( Top Motivational Story In Hindi )
एक बार एक अध्यापक क्लास में पढ़ा रहे थे। बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए, अध्यापक ने जेब से 100 रूपये का एक नोट निकाला। अब बच्चों की तरफ नोट को दिखाकर कहा – ” क्या आप लोग बता सकते हैं कि यह कितने रुपए का नोट है ? ”सभी बच्चों ने कहा “सो रुपए का ।”
टीचर – ”इस नोट को कौन-कौन लेना चाहेगा ?”
सभी बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया।
अब उस टीचर ने उस नॉट को मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसला। जिससे वह नोट बुरी तरह कुचल गया। अब टीचर ने फिर से बच्चों को नोट दिखा कर कहा – ”अब यह नोट कुचल गया है। अब इसे नोट को कोन लेना चाहेगा । ”
सभी बच्चों ने फिर हाथ उठा दिए।
अब उस टीचर ने उस नोट को जमीन पर फेंका। और अपने जूतों से बुरी तरह कुचला। और उठाकर फिर से बच्चों को दिखाया। और पूछा कि अब इसे कोन लेना चाहेगा। सभी बच्चों ने फिर से उठा दिया।
अब टीचर ने कहा कि आज मैंने तुम्हे एक बहुत बड़ा पाठ पढ़ाया है। यह सो रुपए का नोट था। जब मैंने इसे हाथ से कुचला। तो यह नोट मुड गया। लेकिन इसकी कीमत 100 रूपये ही रही। इसके बाद जब मैंने जूते से मसला। तो यह नोट गंदा हो गया। लेकिन फिर भी इसकी कीमत 100 रूपये ही रही।
ठीक वैसे ही इंसान की जो कीमत है। और इंसान की जो काबिलियत है। वह हमेशा वही रहती है। आपके ऊपर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाए। चाहे जितनी भी मुसीबतों की धूल, आप के ऊपर गिरे। लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गवानी है। आप कल भी बेहतर थे। आज भी बेहतर हो और कल भी बेहतर रहोगे।
Facebook Fan Page
जीवन के लिए हिंदी में प्रेरक उद्धरण (Motivational Quotes In Hindi For Life)
- “सफलता कभी अंतिम नहीं होती। विफलता कभी घातक नहीं होती। तो मायने रखता है। वह है एहसास।”
 - “आप सफलता की सीढ़ी असफलता के कपड़े पहन कर नहीं चढ़ सकते।”
 - “अधिकतर महान लोगो ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हासिल की है।
 - “असफलता सफलता है। यदि हम उससे सीख ले तो। बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है।”
 - “सफल होने के लिए सफलता की इच्छा असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए ।”
 - “मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूं। और इसलिए मैं सफल होता हूं।”
 
- “कोई भी पुरुष बिना एक स्त्री के सहयोग के सफल नहीं होता। पत्नी या माँ अगर दोनों हो तो वह सचमुच बहुत भाग्यशाली है।”
 - “यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य न बनाइए। सिर्फ वह करिए जो करना आपको अच्छा लगता है। और जिसमें आपको विश्वास है। और खुद ब खुद आपको सफलता मिलेगी।”
 - “जीतना ही सब कुछ नहीं है। बस यही एक चीज ही है। जो चाहो वह मिल जाना सफलता है। जो मिल जाए उसे चाहना खुशी है।”
 - “हारना सबसे बुरी भी विफलता नहीं है। कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है।”
 - मेरा सचमुच यह मानना है कि जिस चीज को आप चाहते हैं। उसमें सफल होना। जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमें सफल होने से बेहतर है।”
 - हमेशा याद रखिए कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प। किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्व रखता है।”
 - “अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नही करते हैं। तो आप एक और गलती कर बैठते हैं। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते हैं। जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं।”
 
अगर आप उन बातों एवं परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं। जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं। तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है।
- “अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।”
 - “महानता कभी ना गिरने में नहीं। बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।”
 - “इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं। हम वह सब कर सकते हैं। जो हम सोच सकते हैं। और हम वह सब सोच सकते हैं। जो आज तक हमने नहीं सोचा।”
 - “जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं। तब तक आप अपनी समस्या एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।”
 
आपको अपने लक्ष्य को पाने और सफल होने के लिए अपनी हर कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको अपना 100% अपने लक्ष्य को यानि अपने Goals को देना ही होगा. तभी सफलता आपको अपने गले लगाएगी. यानि सफलता आपके कदम चूमेगी
आपको मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने Friends के साथ जरुर Share करे.धन्यवाद










No comments:
Post a Comment