Health, Beauty, Motivational, Love, Relationship, Knowledge, Goal, Skin, Face, Eyes, Look, Hair, Stop Westing Time,

Ps Health Tips

https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=3152332367377181271#pageelements

Life Is Beautiful Quotes (Motivational Thoughts In Hindi On Success)




एक बार मैं अपनी Life  में बहुत ज्यादा डर गई थी। और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है? कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थी। एकदम से Life  उल्ट पुलट हो गयी थी। जेब में एक भी पैसा नहीं था। नौकरी भी नहीं थी। और कोई काम भी नहीं था।

Life Is Beautiful Quotes (Motivational Thoughts In Hindi On Success)

यही सोच सोच कर मरी जा रही थी कि मेरी लाइफ में क्या होगा। life में फिर कहते हैं ना। दर्द जब हद से ज्यादा हावी हो जाए तो या तो आदमी मर जाता है।या फिर उसका डर मर जाता है। मेरे साथ भी यही कुछ हुआ। मैं तो नहीं मरी। लेकिन मेरा डर मर गया।

Life Is Beautiful Quotes (Motivational Thoughts In Hindi On Success)

ऐसी चीजे, ऐसी Situation बहुत से लोगों की Life में आती है। Mostly हर किसी को इन Problems का सामना अपनी Life में करना पड़ता है। किसी की  Life में कुछ Problem तो, किसी कि Life में कुछ। ये तो एक Life का पार्ट है।


Facebook Fan Page


सिचुएशन जब हो जाती है। उसके बाद लोग खुद से यह कहते हैं कि चलो फिर से एक नई शुरुआत करते हैं। अगर कुछ हासिल हो गया तो ठीक। और अगर नहीं हुआ तो।  मेरे पास बचा ही क्या था?  जिसका में अफसोस करूंगी। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा?  मैं एक बार फिर से फेल हो जाऊंगी। अगर ऐसा हुआ तो मैं फिर से दोबारा शुरुआत करूंगी।

Life Is Beautiful Quotes (Motivational Thoughts In Hindi On Success)

लाइफ में इतनी बड़ी असफलता देखने के बाद इंसान के मन में से असफलता का डर भाग जाता है। लेकिन इस असफलता की वजह से हमे जिंदगी में जो हासिल होता है। वह बहुत Important है। असफलता से हमें पता चलता है कि हमारा अपना कौन है? और परायाकौन है? कौन अपने साथ खड़ा रहने वाला है? और कौन भागने वाला है ?

Life Is Beautiful Quotes (Motivational Thoughts In Hindi On Success)

Facebook Fan Page


लोग क्या कहेंगे? इस चीज का डर बिल्कुल खत्म हो जाता है। कभी किसी ने अगर धोखा दिया हो तो। आगे ऐसे लोगो पर Life में हमेशा के लिए Trust टूट जाता है। विश्वास हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। और लोग समझ जाते हैं कि भाई ऐसे लोगों से थोड़ा बचकर ही रहे।  असफलता की वजह से हम अपने Emotions को कंट्रोल करना सीख जाते हैं। बहुत ज्यादा हवा में उड़ना बंद कर देते हैं। फिजूल का टाइम पास करना बंद कर देते हैं। अपनी जिम्मेदारियों को समझने लग जाते हैं।




इस स्टेज में अगर किसी की लाइफ में ऐसा दौर नहीं आता है। और अगर वह आदमी 50 की उम्र में जाकर गिरता है। तो उसके लिए खुद को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। क्योंकि उसके पास ऐसा कोई भी एक्सपीरियंस नहीं होता। तो अगर आप ऐसे किसी दौर से गुजर रहे हो। तो यकीन मानो यही आपकी life में काम आने वाला एक्सपीरियंस देने वाला है।

Life Is Beautiful Quotes (Motivational Thoughts In Hindi On Success)

सीखो जितना सीख सकते हो। एक बात अच्छे से जान लो कि सफलता हो या असफलता कभी परमानेंट नहीं रहते। हर चीज से सीखते रहो। और आगे बढ़ते रहो। यह life एक मिशन है। और आपको इस मिशन को कंप्लीट करना है।
मेरी बातों से अगर आप सहमत हो। तो प्लीज इसे अपनी फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर जरूर कीजिए। कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दीजिए।और कमेंट करके बताइएगा कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा। धन्यवाद।
Share:

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Labels

Blog Archive

Recent Posts