
अगर आपको खाना बनाने की ABCD भी नही आती हो । और आप को कह दिया जाए कि मलाई कोफ्ता बना कर दिखाओ । तो क्या बना पाओगे ? नहीं ना । कोई बहुत ही दिलेर होगा । तो कहेगा कि ” हा , मै Try कर सकता हूं । अच्छा बनेगा या नहीं । इसकी कोई गारंटी नहीं है । ” जब एक परफेक्ट सब्जी बनाने की रेसिपी होती है । तो क्या रिश्तो को परफेक्ट बनाने के लिए कोई रेसिपी नहीं होती है?
जब से इंसान बना है । तब से शादियों का सिलसिला चल रहा है ।
इतनी शादियां , इतने Divorce, इतने परफेक्ट कपल, इतने नोट शो Perfect Couple. तो क्या आज तक कोई परफेक्ट रिलेशनशिप का फॉर्मूला नही निकाल पाया ? फॉर्मूला तो है। लेकिन हम लोग इस फार्मूले पर कभी ध्यान ही नहीं देते । हम अपनी रिलेशनशिप को अपने ही हिसाब से चलाना चाहते हैं। जैसे हमें ठीक लगता है ना । हम वैसे ही करते है । ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे दोनों पार्टनर उस Relationship में, उस रिश्ते में खुश रह सके।
आज मैं आपको ऐसी कुछ गलतियों के बारे में बताऊंगी । जो ज्यादातर लोग करते हैं। और अपनी रिलेशनशिप को खराब कर लेते हैं । आप इन गलतियों को ध्यान से सुनना और फिर मुझे बताना कि क्या आप और आपका Partner भी इनमें से कोई गलती तो नहीं कर रहा है। जिसके कारण आपके रिलेशनशिप में प्रॉब्लम हो रही हैं।
ईगो का होना ( Ego In Partner In Hindi)
पहली गलती यह मानकर चलना फिर मेरा Partner मेरे लिए जो कुछ भी करता है। यह तो उसका फर्ज है । रिलेशनशिप बेस्ट बनाने में दोनों की Partner बराबर की जिम्मेदार हैं । पर प्रॉब्लम तब आती है जब हम यह सोचते हैं कि मैंने इतने फर्ज निभाएं । उसने अभी तक कुछ भी नहीं । तो सोच में ही अगर प्रॉब्लम है । तो क्यों ना हम यह सोच ही बदल ले ?
Facebook Fan Page
मेरा Partner जो कुछ भी मेरे लिए करता है या कर रहा है । यह उसका फर्ज नहीं बल्कि एक एहसान है मुझ पर। “मुझ पर एहसान ” लोगों को यह बात सुनते ही चुभी होगी । यह चुभना एक निशानी है कि आपके अंदर का यह अहम । यानि Ego जो आपको कभी झुकने नही देता आपके रिलेशनशिप को खराब कर रहा है या कर देगा । अच्छे रिलेशनशिप का फार्मूला ये है कि आप कुछ भी करें । तो मन में ये सोचे कि मैं कितना खुश नसीब हूं या किस्मत वाला या वाली हूं मेरे लिए यह इतना कुछ करता है ।
यह चीज और भी बातों पर लागू होती है । जैसे कि आपके पार्टनर ने आपकी किसी गलती को नजरअंदाज किया। तो वैसे ही सोचें कि मैं कितना किस्मत वाला हूं या वाली हूं । कि मेरा Partner कितना अच्छा है । तो अगली बार मैं यह गलती ना दोहराऊ ।
अधिकार की भावना (Feeling Of Authority In Partner In Hindi)
अक्सर हम अपने Partner पर अधिकार के इतने पहरे लगा देते है । कि उसे किसी पार्टी में नहीं जाने देते । किसी से बात नहीं करने देते । कभी ऑनलाइन दिखे तो पूछते हैं। इस वक्त क्यों ऑनलाइन हो ? और इन सबके लिए कारण यह देते हैं कि मैं अपने Partner के लिए कितना Possessive हूँ ।क्या आप असलियत में Possessive हो ? या Possessive के नाम पर आप अपने पार्टनर कि फीलिंग्स को कुचल रहे हो । अच्छे रिलेशनशिप का फार्मूला है कि अपने Partner को बांधकर मत रखो । किसी जमाने में जोर जबरदस्ती से हुकूमते चला करती थीं । आजकल तो वो भी नहीं चलती । फिर Relationship तो दो लोगो के बीच की होती है । तो वहा कहां से चल पाएगी ।
दूसरों से अपने पार्टनर की शिकायत करना (Complain Of Your Partner To Others In Hindi)
ऐसा अक्सर होता है जब हमारी अपने Partner से लड़ाई हो जाती है। तो हम अपना दिल हल्का करने के लिए या गुस्से में उसकी बुराई दुसरो के सामने कर देते है । चाहे दूसरे आप ही की फैमिली से हो । या फिर फ्रेंड्स हो । आपको कभी भी अपने Partner की बुराई किसी से भी नहीं करनी चाहिए । कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा कि आप उसकी कमियों को लेकर पूरे संसार के आगे ढिंढोरा पीटे ।
Facebook Fan Page
रिलेशनशिप का फार्मूला यह है कि लड़ाई झगड़ा होने पर । कुछ देर एकांत में बैठ जाए । और अपने Partner की अच्छाइयां याद करें । उसकी खूबियां गिने और सोचें कि उन सब अच्छाइयों के सामने एक कमी क्या चीज है ? ऐसा करके आप बेहतर महसूस करेंगे । एक अच्छा रिलेशनशिप रखने के लिए हमेशा अपनी प्रॉब्लमस को दोनों के बीच में ही रखें ।
पाटनर की बातों को सीरियस नही लेना (Do Not Take Anything From Partner In Hindi)
हम अनजाने में बहुत बार ये करते हैं । हमारा हम Partner से कोई सीरियस बात करने कि कोशिश करता है । और हम उसे हंसी मजाक में टाल देते हैं । अच्छे रिलेशनशिप का फार्मूला है कि अपने मन में यह बिठा लो । कि जो बात आपके लिए इंपोर्टेंट नहीं है । हो सकता है वह आपके के Partner लिए इंपॉर्टेंट हो । और उसे परेशान कर रही हो । अगर आप उस वक्त बात नहीं कर सकते । तो अपने Partner को बता दो कि आप किस वक्त बात कर सकते हो । और फिर याद रखो कि आपने वह बात करनी है ।पार्टनर की कमियों का मजाक उड़ाना (Joke of Partner’s Shortcomings In Hindi)
हर इंसान का अलग Nature होता है । और कई बार पूरी जिंदगी बीत जाती है इसको समझने में । अपने Partner से कौन सा मजाक करे । और कितनी हद तक करें । तो अच्छे रिलेशनशिप का फार्मूला है कि कोशिश करें कि आप अपने Partner का मजाक न उड़ाए । क्योंकि आप का छोटे से छोटा मजाक भी आपके Partner को अनकंफरटेबल महसूस करा सकता है । हमें यह बात समझनी चाहिए कि हर इंसान में कुछ ना कुछ कमियां जरूर होती है । और कोई भी परफेक्ट नहीं होता हमारे समेत ।सिर्फ अपने बारे में ही बात करना (Just Talk About Yourself In Partner In Hindi)
साइंस कहती है कि हम उस इंसान के साथ सबसे ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं । जो हमें सुनता है । जिसे हमारी बातों में इंटरेस्ट हो । जिसे हमारी बातें दिलचस्प लगे । अच्छे रिलेशनशिप का फार्मूला यह है कि आप कोशिश करें कि पहले सामने वाले के बारे में बात की जाए।Facebook Fan Page
उसकी बातें सुनी जाए । जैसे उस का दिन कैसा रहा ? उसकी सेहत कैसी है ? उसको क्या चाहिए ? और अपनी बातें बाद में रखें । जब भी आप अपने Partner की बातें सुने पूरे दिल से सुने । उनमें से कुछ बातें आपको याद रहेंगी । और जब कभी भी आप उसका दोबारा जिक्र करेंगे । तो आप आपका  Partner भी हैरान होगा।  कि मेरी इतनी छोटी छोटी बातें भी याद रखते हो ।
Life Partner की ख़ुशी में छिपा आपकी सेहत का राज (The Secret Of Your Health Hidden in The Life Partner’s Happiness In Hindi)
आपका हमेशा खुश रहना आपकी सेहत को perfect बनाता है । अगर आपका Partner खुश रहेगा । तो आप हमेशा स्वस्थ रहोगे। यानि कि आपके Partner कि ख़ुशी में ही आपके सेहत का राज छुपा है । ऐसा एक Research से साबित हुआ है । Normal Life में खुश जीवन साथी के साथ रहना आपके स्वास्थ्य को मजबूत बनाती है । शोध से यह Conclusion निकला है कि रिस्तो और ख़ुशी के बीच तालमेल आपके जीवन को और आपके स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करती है। यह कही न कही सामाजिक रिश्तो को जोड़ने का सुझाव देती है।Partner के खुश रहने से पारम्परिक रिश्तो में भी मधुरता आती है । खुश जीवन साथी अपनी हर जिम्मदारी को बखूबी अच्छे से निभाता है । जबकि नाखुश जीवन साथी अपनी उलझनों में ही फसा रह जाता है । जिससे एक दुसरे के बीच स्वस्थ Relationship नही बन पाते।
मुझे कमेंट में बताना कि आप या आपका पार्टनर भी इनमें से कोई गलतियां तो नहीं करते आ रहे हैं । और इस आर्टिकल को अपने पार्टनर के साथ भी जरूर शेयर करना । ओर आपको मेरा ये आर्टीकल कैसा लगा ये भी कमेंट बॉक्स मे जरुर बताना । धन्यवाद।








No comments:
Post a Comment