
माँँ वह शब्द है जो किसी भी इन्सान के जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। बच्चा जब जन्म लेता है । तो सबसे पहले वह माँ ही बोलना सीखता है। माँ ही उसकी सबसे पहली दोस्त होती है । जो उसके साथ खेलती भी है । और उसे सही गलत जैसी बातो से अवगत भी करती है ।
Mothers Day (2019)
यह दिन सिर्फ माँ को Dedicate किया जाता है। माँ को हम आज कल Mummy या Mom कहकर भी बुलाते है। इस दिन माँ के जरिए दी गयी बलिदानो को याद किया जाता है। आपकी और हमारी ही नही , सबकी माँ ऐसी होती है। जो बच्चो के लिये अपनी जिन्दगी उनके नाम कर देती है।Life मे कोई भी उतार चढ़ाव आएँ। लेकिन माँ का प्यार कभी नही बदलता। हर दिक्कत , हर परेशानी को पार कर माँ – बच्चो का प्यार हमेशा एक जैसा बना रहता है।कहा जाता है भगवान हर जगह नही पहुच सकते। इसलिये उन्होने Mummy को बनाया। Mummy केवल बच्चो व परिवार का ही ख्याल नही रखती । बल्कि पुरा दिन काम भी करती है। इनको सम्मान देने के लिये Mother Day भी मनाया जाता है।
Facebook Fun Page
कुछ खास बाते–
बच्चे चाहे कितने भी बडे हो जाये इनकी नजर मे बच्चे ही होते है। हर माँ का अपने बच्चो के साथ बडा ही प्यारा रिश्ता होता है ।आइये डाले कुछ खास झलक माँ बच्चो के प्यार की
- कैसा रहा आज का दिन। घर आते ही यह बच्चो से यही कॉमन सवाल जरुर पूछती है। लंच किया या नही। कोई फास्ट फूड तो नही खाया स्कूल मे ? ऐसे अटपटे सवाल आपकी Mummy ने भी पुछा होगा कभी। हैं ना !
 - अपना खाना सिर्फ खुद खाना किसी ओर को मत खिला देना। हर mammy को यही लगता है कि उसका बेटा या बेटी बहुत कमजोर है। कुछ खाते – पीते नही है। इसलिये समय समय पर ये हीदयते देती रहती है अगर बच्चे टाईम पर घर नही आते तो उनकी चिन्ता मे दरवाज़े पर खडी हो जाती है। और जब बच्चे घर प आते है तो उनको आते ही डांटती है “इतना टाईम कहाँ लगा दिया।“
 - सुबह सबसे पहले उठकर बच्चो का खाना बनाती है । उनको तैयार करती है। अगर थोडी सी भी देर हो जाये तो बच्चो को फटकार लगाती है। लेकिन उस फटकार मे भी कितना प्यार छिपा होता है । उसका तो कोई अन्दाजा भी नही लगा सकता।
 - बच्चो के बहुत जल्दी Close भी हो जाती है – Mummy । बच्चो की Best Friend भी बन जाती है । बच्चो की हर Problem का Solution पल मे कर देती है Mummy. जब भी बच्चे फोन हाथ मे लेते है तब भी बच्चो को गुस्सा करती है। ओर कहती है कि इतना फ़ोन मत Use किया करो । पढ़ लिया करो।
 
मेरी माँ पर निबंध (Essay On Mother In Hindi)
मेरी माँ बहुत सुन्दर है, उसके बाल लम्बे और आँखें हिरणी जैसी सुन्दर हैं। वह एक समझदार महिला है वह हर Situation को अच्छे से Handle करना जानती है देखने में पतली लेकिन पूर्ण स्वस्थ है । उस की आयु लगभग 35 वर्ष है । हमेशा अपने को व्यस्त रखती है । मैं अपनी शक्ति के अनुरुप यानि अपनी capacity के अनुसार अपनी माँ के कार्यों में मदद करती हूँ । वह घर के सभी काम स्वयं करती हैं।वह सुबह सबसे पहले घर की सफाई करती हैं । फिर हमारे लिए खाना
बनाती है फिर हमको स्कूल के लिए उठाती है फिर हमारे लिए खाना
बनाती है और सब को प्यार से खिलाती हैं ।
कपड़ों को धोकर उन्हें प्रैस करके हमें पहनाती हैं । शाम को हमारे साथ खेलती भी हैं। वह अच्छी बाते करती रहती है और महापुरुषों की कहानियाँ भी सुनाती हैं । उसकी सोचने समझने की शक्ति बहुत अच्छी है । लाइफ को लेकर हमेशा कौन्सियस रहती है यानि सीरियस रहती है और हमको भी लाइफ में हमेशा सोच समझकर काम करने की सलाह देती है घर का खर्च भी अच्छी तरह चलाती है। घर में सुबह सबसे पहले उठती है और
सबको सुलाने के बाद ही सोती है ।
उसे संगीत सुनना बहुत पसन्द है । वह प्रतिदिन ईश्वर की पूजा करती है और तुलसी को जल चढ़ाती है । वह हमें बहुत प्यारी लगती है । मेरी माँ सारे जहां से न्यारी है उसकी तुलना किसी से भी नही की जा सकती
घर का सारा काम बहुत तेजी और कुशलता से करती है । वह हमेशा खुश रहती है । कोई tansion भी हो लाइफ में तब भी हमको सबसे उपर रखती है यानि हमारी care करना कभी नही भूलती वह हमारी हर छोटी से छोटी बात का पूरा ख्याल रखती है ऐसी प्यारी है मेरी माँ हमारे शरीर और स्वास्थ्य की देखभाल एक नर्स की तरह करती है। छोटी-छोटी बीमारियों का एक डाक्टर की तरह इलाज भी करती है।
मेरी माँ बी॰ ए॰ पास है । वह हमारी पढाई का भी बहुत ध्यान रखती है । हमें पढ़ाती और याद कराने का कार्य भी करती है । स्कूल में जाकर हमारी कक्षा Teachers से भी मिलती है और हमारी पढ़ाई की Progress के बारे में पूरी जानकारी लेती रहती है ।
हमारी माँ हमें खुश देखकर बहुत खुश होती है । उनकी आँखों से सदैव प्यार झलकता है । हमारा पालन-पोषण करने के साथ-साथ हमारी गलतियों को भी क्षमा कर देती है । जब भी हम कोई गलती करते है तब हमको अपनी माँ से थोड़ी बहुत फटकार भी मिलती है पर उस डांट फटकार में भी हमेशा प्यार छुपा रहता है क्योकि वह हमेशा हमारे Future को लेकर Conscious रहती है
किसी यूरोपियन का कथन है, ईश्वर के अस्तित्व में मेरा विश्वास नहीं है । परन्तु जब मैं किसी माँ को देखता हूँ तो सोचने लगता हूँ कि यदि सचमुच ईश्वर होगा तो अवश्य ही एक माँ जैसा होगा । इस कथन में उसने माँ के त्याग और नि:स्वार्थ प्रेम को प्रकट किया है । बच्चे की नजर में माँ की शक्ल चाहे जैसी भी हो उसकी माँ संसार की सबसे सुन्दर औरत है ।
किसी अवसर पर किस साड़ी को पहनना है, यह वह बहुत अच्छी तरह जानती है । वह करवा चौथ तथा अहोई को आभूषण से सुसज्जित होकर पूजा करती है । त्यौहारों के अवसर पर वह बढ़िया पकवान बनाती है । होली, दीपावली, दशहरा, जन्माष्टमी आदि सभी पर्व विधि विधान पूर्वक पूजन करके मनाती है ।
वह मेरी बहन और बुआ को सावन की तीज का सिंदारा देना नहीं भूलती । समय-समय पर उन के यहाँ उपहार भिजवाना नहीं भूलती ।
वह मेरे पिताजी का बड़ा आदर करती है, पर उसे उनका मदिरा पान करना कतई पसन्द नहीं है । इस बात को लेकर घर में कभी-कभी कहासुनी हो जाती है। अब मेरे पिताजी ने मदिरा पान करना लगभग छोड़ दिया है । अगर पीते होंगे तो घर से बाहर । वह घर पर आने वाले अतिथियों, पिताजी के मित्रों और हमारे साथियों का यथा संभव स्वागत करती है । वह उन्हें कभी बोझ नहीं समझती । मैं यह समझती हूँ कि हमारे घर को सुख-पूर्वक चलाने में मेरी माँ की बहुत बड़ी भूमिका है । मुझे मेरी माँ पर गर्व है । I M PROUD OF MY MOTHER
माँ- बेटी का प्यार
दुनिया मे माँ- बेटी का प्यार सबसे न्यारा होता है। एक Mummy अपनी बेटी की हर जरुरत को अच्छे से समझती है। वैसे बेटी भी किसी से कम नही होती। वो भी अपनी Mummy का बहुत खयाल रखती है। वो भी अपनी Mummy की परछाई होती है । दरअसल ये एक ऐसा बन्धन है। जो प्यार की कभी न टूटने वाली डोर से बंधा है
माँ के उपर कुछ लाईन ( Quotes On Mother In Hindi)
“ऊपर जिसका अंत नही, उसे आसमां  कहते है
जहां मे जिसका अन्त नही, उसे माँ कहते है। ”
जहां मे जिसका अन्त नही, उसे माँ कहते है। ”
जिंदगी में उपर वाले से इतना जरूर मांग लेना ,
कि मां के बिना कोई घर ना हो और कोई मां बेघर ना हो
मांग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहां मिले ,
फिर यहीं गोद और फिर यही माँ मिले
मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है ,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है ,
मां की हर दुआ कबूल है,
एक इंसान मां को नाराज करना तेरी भूल है
मां के कदमों में की मिट्टी जन्नत की भूल है,

मां बनेगी पढ़ी लिखी भले ही पढ़ी लिखी हो या नहीं,
संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है
मुझे इतनी फुर्सत कहां की अपनी तकदीर का लिखा देखूं ,
बस मां की मुस्कुराहट देखकर समझ जाती हूं कि मेरी तक़दीर बुलंद है ,
मां की ममता से बड़ा दुनिया में कुछ भी नहीं ,
इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती है
मां जो भी बनाए, उसे बिना नखरे किये खा लिया करो
क्योंकि दुनिया में ऐसे लोग भी हैं
जिनके पास या तो खाना नहीं होता या मां नहीं होती
जिंदगी की पहली टीचर मां ,
जिंदगी की पहली फ्रेंड मां ,
जिंदगी जिंदगी भी मां
क्यों की जिंदगी देने वाली भी मां
घर में मां होती है वहां सब कुछ सही रहता है
रुके तो चांद जैसी है ,
चले तो हवाओं जैसी है ,
वह माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी हैं,
मैं रात भर जन्नत की सैर करती रही ,
सुबह सुबह आंख खुली
तो देखा मेरा सिर मां के कदमों में था
उसके होठों पर कभी बद्दुआ नहीं होती ,
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती ,
कौन कहता है कि फरिश्ते स्वर्ग में रहते हैं,
कभी अपनी मां को गौर से देखा है,
अजब दुनिया की गजब कहानी ,
बचपन में लड़ते थे कि मां मेरी है मां मेरी है
किंतु अब बड़े होकर लड़ते हैं कि मां तेरी है, मां तेरी है,
नफरत है मुझे हर इंसान से,
जो छोटी-छोटी बातों में
अपनी मां की कसम खाकर,
उसे दांव पर लगा देते हैं,
मां की दुनिया की वह हस्ती होती है,
जिनके कदमों के नीचे जन्नत होती हैं,
आपको मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा। आप अपनी राय Comment Box में लिख सकते है । धन्यवाद।










Thank you for sharing very useful information on
ReplyDeleteessay on my mother
Very useful and written very nice and for more information on
ReplyDeleteEssay on My Mother in Hindi keep sharing it.
Very well written the blog and Essay on My Mother in Hindi keep share more information on it.
ReplyDelete